अजगैबीनाथ महोत्सव की तैयारी जोरों पर;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सुल्तानगंज। सुल्तानगंज में 2 एवं 3 अप्रैल को होने वाले अजगैबीनाथ महोत्सव की तैयारी आयोजन समिति द्वारा जोरशोर से की जा रही है। मीडिया प्रभारी पवन कुमार पाठक ने बताया कि 27 मार्च को भागलपुर के दिव्यांश कला केंद्र में महोत्सव के नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन में प्रतिभागियों का चयन रंगमंच पर प्रस्तुति देने के लिए कर लिया गया है। गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागी सौम्या रैनी, अमर, रागिनी, किंजल, अराध्या स्वरा, शांति, शिवम, राजेश कोमल, राहुल, तनहा, साम्भवी तनुजा। एकल नृत्य के सीनियर कैटेगरी में कुल 13 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। जो कहलगांव, बांका, भागलपुर, मुंगेर आदि क्षेत्रों के हैं। एकल नृत्य के जूनियर वर्ग के ऑडिशन में 31 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। शास्त्रीय नृत्य के सीनियर श्रेणी में 7 प्रतिभागियों के ऑडिशन में चयन हुआ है। वहीं शास्त्रीय नृत्य के जूनियर वर्ग में 5 प्रतिभागियों का चयन हुआ है।