एसएम में छात्राओं को नेटवर्किंग कौशल की दी जानकारी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

एसएम कॉलेज में मंगलवार को मनोविज्ञान विभाग की ओर से कारपोरेट नेटवर्किंग, संचार और साक्षात्कार कौशल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. रमण कुमार सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए डॉ. आनंद शंकर ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रोजगार के लिए विभिन्न कौशल से रूबरू करना है।

मुख्य वक्ता बीएचयू मनोविज्ञान विभाग के प्रो. संदीप कुमार ने कहा कि छात्राएं आज के समय में कारपोरेट नेटवर्किंग कौशल का उपयोग कर अपनी उपयोगिता बढ़ा सकती हैं। इसके लिए संचार और साक्षात्कार कौशल एक महत्वपूर्ण कौशल है। संचार कौशल के लिए इसको दो तरफा बनाने पर जोर दिया। साथ ही संचार के विभिन्न माध्यमों के उचित उपयोग के तरीके बताए। साक्षात्कार के दौरान कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरने के टिप्स भी बताए। मंच संचालन डॉक्टर आरती कुमारी ने किया। कार्यशाला में डॉ. मुकेश सिंह, आयोजक डॉ. सांत्वना कुमारी, विभाग की शिक्षिका डॉ.ज्योतिमा पांडेय सहित छात्राएं मौजूद रहीं।