टीएनबी कालेज में वैल्यू ऐडेड कोर्स की शुरुआत, 10 दिनों की कक्षा के बाद छात्रों को मिलेगा प्रमाण पत्र;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विवि के कालेजों में वैल्‍यू ऐडेड कोर्स शुरू हो गई है। इस कोर्स में छात्र नामांकन भी ले रहे हैं। अभी इसकी शुरुआत टीएनबी कालेज में की गई है। यह कोर्स पूरे 10 दिनों तक चलेगा। इसमें छात्रों को कई पहलूओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। कोर्स के समापन पर सभी छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। 

-टीएनबी कालेज में शुरू हुआ 10 दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स

नई शिक्षा नीति के तहत शुरू हुआ है कोर्स, 70 लोगों ने कराया पंजीयन

टीएनबी कालेज के प्राचार्य डा संजय कुमार चौधरी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में नैतिक और सामाजिक ज्ञान पर काफी बल दिया गया है। किसी भी संस्थान का उद्देश्य छात्रों को बस रोजगार प्रदान करना नहीं होता है। बल्कि उन्हें नैतिक और मूल्यवान इंसान बनाना भी है। 

वे कालेज में वैल्यू ऐडेड कोर्स की शुरूआत के मौके पर कह रहे थे। उन्होंने कहा अभी केवल तकनीकी संस्थानों में इस तरह के कोर्स चलाए जा रहे थे। टीएनबी कालेज में यह कोर्स शुरू कर एक नई शुरुुुुआत की गई है। कोर्स का थीम ‘वैल्यू एजुकेशन, हेल्थ, अवेयरनेस एंड सोशल रिस्पांसिबिलिटी आफ स्टूडेंट इन हायर इंस्टीच्यूशनÓ है। 10 दिनों तक अलग-अलग विषयों पर कालेज में शिक्षकों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अब तक 70 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है।

इस मौके पर डा. मनोज कुमार, डा. संजय कुमार झा ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. सुमन कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डा. रविशंकर चौधरी ने किया। कार्यक्रम की रिपोर्ट डा. श्वेता पाठक ने तैयार की। इस मौके पर डा. सरोज राय, डा. मिथिलेश सिन्हा, डा. अरङ्क्षवद कुमार, डा. कौशलेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह, डा. गरिमा त्रिपाठी, डा. रिचा राय, डा. जनक कुमारी श्रीवास्तव, डा. पंकज कुमार, डा. राजेश कुमार तिवारी, डा. राकेश कुमार, शिवासीष, डा. नवनीत, डा. अजीत कुमार आदि मौजूद थे।