टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम कॉलेज में नामांकन आसान नहीं;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्नातक में हर साल 11 अंगीभूत और 12 संबद्ध कॉलेजों में 66 हजार सीटों पर नामांकन होता है। जिले के इंटरमीडिएट के छात्रों की संख्या इस बार 45461 ही है। इसके अलावा आसपास के 15 जिलों के छात्र भी यहां के मुख्य कॉलेजों में नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। इस वजह से भी नामांकन में कटऑफ काफी अधिक चला जाता है। टीएमबीयू में 80 प्रतिशत बिहार बोर्ड और 20 प्रतिशत दूसरे बोर्ड के छात्रों को नामांकन का मौका मिलता है। दोनों पर ही रिजर्वेशन सिस्टम लागू रहता है।

सीसीडीसी प्रो. केएम सिंह बताते हैं कि टीएमबीयू के टीएनबी, मारवाड़ी और छात्राओं के लिए एसएम कॉलेज में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन आते है। यही कारण है कि इन कॉलेजों में सिर्फ प्रथम श्रेणी के उत्तीर्ण छात्रों का औसत बिहार बोर्ड से 65-70 प्रतिशत होने पर ही नामांकन संभव है।