नवगछिया टीम लगातार चौथी बार बनी राज्य गोल्ड कप विजेता;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में सरहसा में आयोजित बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में नवगछिया की टीम चौथी बार विजेता बनी। नवगछिया की टीम ने पुलिस एकेडमी पटना को पटना को 35-30, 35-28 से हराया। वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने बेगूसराय को लगातार दो सेटों में 35-29,35-10 से हराकर खिताब जीता। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया की ओर से अंकित, मुकुल, मो.सैफ, सूरज, अविनाश ने व पुलिस एकेडमी,पटना की ओर से मोनू,संटू महाराज,नितीन,शशिकांत,कुंदन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बेगूसराय व पटना को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि महिला वर्ग में दरभंगा व पूर्वी चम्पारण को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। पुरूष वर्ग में प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अविनाश कुमार ( नवगछिया ) व महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह ( वैशाली ) को दिया गया।

फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादाव,लोजपा की उपाध्यक्ष सरिता पासवान, समाज सेवी गोलू यादव, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव धीरज सम्राट ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बॉल बैडमिंटन के सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन ने किया। मंच संचालन डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष रामा शंकर चौधरी,विजेंद्र शर्मा, उपेन्द्र यादव, प्राचार्य संजय राम,रूपक कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। मैचों का संचालन दीपक सिंह कश्यप ( पूर्वी चम्पारण ),विकास कुमार ( बेगूसराय )अमर आहूजा, राहुल कुमार ( भागलपुर ), दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ) के देखरेख में किया गया। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी।