नियोजन समिति का अनुमोदन अंतिम चरण पर

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

शिक्षक नियोजन की दिशा में जल्द ही आवेदकों को नयी खुशखबरी मिलने वाली है. वर्ग एक से पांच तक में अध्यापन कराने के लिए जिले के कुल 32 पंचायतों में लिए गये आवेदन को पंचायत सेवक , मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं उस पंचायत में पदस्थापित प्रतिनियुक्त शिक्षक के जांचों परांत यह सूची जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दी गयी है.

आधे से अधिक आवेदकों के टीइटी प्रवेश पत्र के क्रमांक जांच में संदिग्ध लग रहे हैं. प्रवेश पत्र के क्रमांक आवेदकों द्वारा नियोजन समिति में प्रेषित प्रमाण पत्र से टैली नहीं कर रहे हैं. ऐसे में फिर से नियोजन समिति का कार्य बोझ बढ़ गया है. संदिग्धों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय से पंचायत नियोजन समिति को भेजी जा रही है.
Source: Banka News