बस स्टैंड को किया जाएगा व्यवस्थित, हटाया जाएगा अतिक्रमण;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

किशनगंज : शहर स्थित वीर कुंवर सिंह अंतरराज्यीय बस स्टैंड को जल्द ही व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। बस स्टैंड में अतिक्रमण सहित जहां-तहां लगे टिकट काउंटर को जल्द व्यवस्थित किया जाएगा। सुविधापूर्ण व्यवस्था के लिए नगर परिषद कार्यालय ने मंथन शुरू कर दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए बने यात्री शेड व यत्र-तत्र लगने वाले बस वालों के टिकट स्टाल पर भी लगाम लगाने की तैयारी चल रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए बने यात्री शेड को भी आम लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यात्री शेड को अपनी सुविधानुसार स्टैंड के लोग ताला लगाकर छोड़ देते हैं। इसे लेकर नप कार्यालय सख्ती के मूड में है। इसको लेकर नए संवेदक के साथ बैठक भी हो चुकी है।

नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत नगर परिषद का गठन शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा के लिए किया गया था। इसके अंतर्गत बेहतर परिवहन सुविधा की व्यवस्था की बात भी कही गई है। इसे देखते हुए बस स्टैंड का निर्माण किया गया था। लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए बना बस स्टैंड कुव्यवस्था का शिकार हो गया है। बस स्टैंड पर बस मालिकों द्वारा अनियंत्रित तौर पर जगह-जगह काउंटर लगाकर पूरे बस स्टैंड को मेला क्षेत्र बना दिया गया है। कई बसों के एक के बजाय दो-तीन काउंटर लग रहे हैं, ताकि यात्रियों को लुभाकर अपनी गाड़ियों पर बैठाया जा सके। कम भू-भाग में बने बस स्टैंड के कारण यह समस्या और विकराल होती जा रही है। इसके अलावा करोड़ों की लागत से बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए बने यात्री शेड का भी दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। यात्री बस के इंतजार में अन्यत्र घूमने व जहां-तहां छांव की तलाश में समय गुजारने को मजबूर होते हैं। इसमें कुर्सी के साथ गर्मी से राहत के लिए पंखे भी लगाए गए हैं। इन यात्री शेड का इस्तेमाल बसों के ड्राइवर व खलासी अपनी सुविधा अनुसार कर रहे हैं। यात्री शेड का इस्तेमाल पार्सल रखने तक के लिए किया जाने लगा है। लोगों का कहना है कि बस स्टैंड के पूर्व संवेदक की अनदेखी के कारण बस स्टैंड दबंगों का अड्डा बन कर रह गया था। यहां तक कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड में बने कैंटिन भी कुव्यवस्था का शिकार होकर बंद हो गया। नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड से वसूली व व्यवस्था के लिए पिछले दिनों बोली लगाई गई थी। इसमें नए संवेदक को काम दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने नए संवेदक के साथ बैठक कर व्यवस्था में सुधार की कवायद शुरू किया है। स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त व यात्री शेड को पुन: यात्रियों की सुविधा के लिए खोलने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन की मदद लेकर इस कार्य को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है, ताकि नई व्यवस्था के तहत सुव्यवस्थित तरीके से बस स्टैंड में यात्रियों को सभी सुविधा मिल सके।