वाहन पड़ाव नहीं होने से लगता है जाम

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सोनो: यूं तो प्रखंड मुख्यालय सोनो के बाजार व बस स्टैंड कुछ खास बड़े नहीं हैं. परंतु यहां लगने वाले सड़क जाम,बेतरतीब वाहन पड़ाव व अस्त-व्यस्त यातायात की परेशानी किसी बड़े शहर से कम नहीं है. आम लोगों को आये दिन इन समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. परंतु इस गंभीर समस्या को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक महकमा बेहद उदासीन है. बस स्टैंड के अलावे यहां से बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क व बाजार के क्षेत्र में वाहनों के बेतरतीब पड़ाव से न सिर्फ अन्य वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती है बल्कि पैदल चलने वाले लोग भी इस समस्या से परेशान होते हैं. कभी-कभार तो इस परेशानी की गिरफ्त में प्रशासनिक वाहन भी आते हैं. बावजूद इसके समस्या के निदान को लेकर सकारात्मक कदम उठाया नहीं जाता. सोनो जैसे छोटे प्रखंड स्तरीय बाजार व सड़क पर यूं जाम लगना लापरवाही व प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है.
Source: Jamui News