शहर में सफाई के लिए हर रोड हर गली के लिए नामित होंगे कर्मी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

शहर में सफाई के लिए सफाईकर्मियों की तैनाती अब सिर्फ वार्डवार नहीं होगी। हर वार्ड में एक सफाईकर्मी के जिम्मे कौन कौन सी गलियां या सड़कें होगी, यह चिह्नित होगा। नगर आयुक्त ने इसके लिए सभी जोनल प्रभारियों और वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह में यह सूची बनाकर दें। नगर आयुक्त ने बताया कि हर काम की जिम्मेदारी तय होगी। अगर किसी गली या सड़क पर गंदगी रहेगी तो यह किसी न किसी की जिम्मेदारी तय होगी। ताकि काम नहीं होने पर उनसे जवाब तलब हो सके और एक सिस्टम में काम हो सके।

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही एक-एक वार्ड का निरीक्षण शुरू करेंगे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद, जोनल प्रभारी और वार्ड प्रभारी भी रहेंगे। वार्ड की सफाई में कहां क्या दिक्कत है, वह भी देखना चाहते हैं। जनप्रतिनिधियों की जो शिकायत है उसको भी वार्ड में जाकर देखेंगे और संबंधित कर्मचारी से वहीं इसके बारे में पूछा जाएगा।