कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में शान से फहराया गया तिरंगा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कहलगांव। कहलगांव अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर शान से झंडा फहराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने मुख्य समारोह स्थल शारदा पाठशाला के मैदान में तिरंगा झंडा फहराया। एनसीसी कैडेटों के परेड का निरीक्षण किया। झंडोत्तोलन के बाद संबोधित करते कहा कि देश के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी है।

अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ मधुकांत, एसडीपीओ कार्यालय डीएसपी शिवानंद सिंह, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख नूतन देवी, कहलगांव थाना में श्रीकांत भारती, एसएसवी कॉलेज में  प्राचार्य मीना सिंह  समेत अनुमंडल अस्पताल, व्यवहार न्यायालय, विभिन्न सरकारी संस्थान, विभिन्न राजनीतिक दल, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान, पंचायत स्तर पर पंचायत भवन समेत घरों आदि जगहों पर शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। मुख्य समारोह स्थल पर अधिकारी के निर्देश के आलोक में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। नगर एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच फुटबॉल फैंसी मैच का आयोजन हुआ जिसमें प्रशासन एकादश में जीत दर्ज की। इसके पहले विभिन्न स्कूलों द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई ।

एनटीपीसी में हर्षोल्लास मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस

कहलगांव। एनटीपीसी कहलगांव के आंबेडकर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।

मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने इस मौके पर भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके प्रयासों को याद किया। इस वित्तीय वर्ष में एनटीपीसी कहलगांव द्वारा हासिल किए गए उपलब्धि पर बोलते हुए कहा कि आज एनटीपीसी देश के कुल विद्युत उत्पादन क्षमता में 69,433 मेगावाट का योगदान कर रही है। एनटीपीसी विद्युत क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी है जो निरंतर भारत के विकास के प्रति समर्पित है। एनटीपीसी ताप विद्युत के साथ साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में देश के विकास में नई दिशा प्रदान करने हेतु सतत प्रयत्नशील है। वहीं उन्होंने एनटीपीसी द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को गिनाया। 

मुख्य महाप्रबंधक ने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 65 कर्मचारियों को सीजीएम मेरिट अवार्ड– 2022 से पुरस्कृत किया।  इस अवसर पर नीरज कपूर, महाप्रबंधक पीआर बंद्योपाध्याय, एनपी शहर बी राजेंद्र कुमार, एसके साहा, राजेश गुप्ता, एनडी आनंद, सीनियर कमांडेंट (सीआईएसएफ), अध्यक्षा, सुरक्षा समाज, सभी विभागाध्यक्ष, सभी वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण और एनटीपीसी कर्मी एवं बड़ी संख्या में दीप्तिनगर वासी उपस्थित थे।