सबौर के गांवों में घुसने लगा पानी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर का बगडेर बगीचा जलमग्न हो गया है इन दोनों जगहों के अलावा अन्य जगह भी गंगा के पानी घुस गया है। वहीं इसके आसपास के घरों में भी पानी घुस चुका है। ममलखा के हरिदासपुर चायचक मसाढू, शंकरपुर पंचायत के शंकरपुर में भी पानी लगभग जगह पहुंच गया है। रजंदीपुर पंचायत के बगडेर बगीचा में लगभग जलमग्न हो गया है। यहां के लोग लकड़ी बांस का मचान बनाकर रह रहे हैं। या ऊंचे स्थानों पर चले गए हैं। बाबूपुर, रजंदीपुर मुख्य ग्रामीण सड़क मार्ग पहले ही जलमग्न हो चुका है। लोग नाव व डेंगी के सहारे जरूरी काम कर रहे है। इधर रजंदीपुर के बालाजी टोला के समीप गंगा का पानी का बहाव खानकित्ता बहियार  के तरफ जा रहा है। जहां खानकितता  राजपुर सरधो व दक्षिणी क्षेत्र तक खेतों में पानी फैल गया है। इस संबंध में मलखा मुखिया अभिषेक कुमार अर्णव, फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल पोद्दार, अमित यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि गंगा जलस्तर में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है जिससे लोगों को बाढ़ आने की चिंता सता रहा है।