सबौर के रजंदीपुर हरिजन टोला के पास गंगा का पानी पहुंचा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर पंचायत के हरिजन टोला में गंगा का पानी पहुंच गया। विगत एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद गंगा के पानी अब धीरे-धीरे ऊपरी इलाके में पहुंचना शुरू हो गया है। हालांकि बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक गंगा के पानी में तेजी से वृद्धि होने के बाद कटाव स्थिर है।

इधर बाबूपुर संतनगर ग्रामीण सड़क पर आवागमन बंद हो गया है। हालांकि ये सड़क पहले ही एक किलोमीटर लगभग गंगा कटाव में कट चुका है। रजंदीपुर पंचायत पंसस प्रतिनिधि सुनील कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुनील कुमार, बाबूलाल पोद्दार, अमित यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के बाद अब धीरे-धीरे ऊपरी इलाके में पानी घुसने लगा। कई लोग जो गंगा पानी की चपेट में आने वाले परिवार अपना ऊंचे स्थानों पर ठिकाना खोजना शुरू कर दिया है। फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि इंग्लिश घोषपुर फरका में भी पानी स्थिर है जिसे कारण गंगा कटाव नहीं हो रही है इस संबंध में सबौर सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद वैसे गांव पंचायत का जायजा लिया है।