सेंट्रल जेल में बनेगा 2.36 करोड़ से हाई सिक्यूरिटी कक्ष;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सेंट्रल जेल में 2.36 करोड़ की लागत से हाई सिक्यूरिटी कक्ष के भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। भवन निर्माण विभाग के विशेष सचिव सह अभियंता प्रमुख राकेश कुमार ने इस संबंध में जेल के आईजी को जानकारी दी है। अभियंताओं ने बताया कि विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में उच्च सुरक्षा कक्ष भवन निर्माण की जरूरत थी। इसके लिए विभाग के मुख्य वास्तुविद ने नक्शा तैयार कर 50 कैदियों के रहने के लिए डिजायन तैयार किया था। मुख्य वास्तुविद ने निर्माण के लिए 232.06 लाख (2.36 करोड़) रुपये का प्राक्कलन बनाया था। जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब योजना को लेकर टेंडर निकाला जाएगा और जल्द काम शुरू कराया जा सकेगा।