सड़क चौड़ी हुई पर नहीं बने फुटपाथ

भागलपुर। शहर के तिलकामांझी चौराहा से जुड़े मार्गो पर पैदल यात्रियों के लिए कोई जगह नहीं है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर फुटपाथ को गायब कर दिए जाने से पैदल यात्रियों को सड़क पर वाहनों के रेला के बीच से गुजरना पड़ता है। हम बात कर रहे हैं तिलकामांझी-जीरोमाइल के बीच एनएच-80 का। बुधवार को हमने इस सड़क की पड़ताल की तो देखा हर समय यहा वाहनों का रेला लगा रहता है। इसी रेला के बीच भीड़ ठसाठस भरी रहती है। इतने महत्वपूर्ण मार्ग पर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ है ही नहीं। पैदल यात्री जान जोखिम में डालकर बीच सड़क पर चलते हैं। घनी आबादी वाले आनंदगढ़, तुलसी नगर बैंक कॉलोनी, जवारीपुर, सुरखीकल, तिलकामांझी, नयाटोला, आदि मोहल्लों के लोग सड़क पर पैदल आते-जाते हैं। बढ़ती जनसंख्या, वाहनों के बोझ, अनियोजित विकास ने इस सड़क की तस्वीर बिगाड़ कर रख दी है। पैदल यात्रियों के लिए नाली के किनारे के हिस्से में बनाए गए पथ पर अब दुकाने लगाई जा रही हैं। इस मार्ग पर फुटपाथ के महत्व को नगर निगम ने भी नजरअंदाज कर दिया है। दो वर्ष पूर्व एनएच द्वारा सड़क का चौड़ीकरण कराया गया, लेकिन पैदल यात्रियों के लिए पटरी नहीं बनाया गया…
Read more about सड़क चौड़ी हुई पर नहीं बने फुटपाथ
  • 0