एमडीएम खाने से बच्चे बीमार हुए तो नपेंगे विद्यालय प्रधान : डीपीओ

जिले में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों में बन रहे मध्याह्न भोजन के कच्चे अनाज को अच्छी तरह से जांच परख कर ही भोजन बनवायें. उक्त मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ सुशीला शर्मा ने गुरुवार को अपने कार्यालय वेश्म में कही. मालूम हो कि बीते बुधवार को पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड के विद्यालय में एमडीएम खाने से 70 बच्चे बीमार हो गये थे.

इसको लेकर राज्य द्वारा सभी जिले के एमडीएम अधिकारी को निर्देश प्राप्त हुआ है कि अपनी देख-रेख में जिले के सभी विद्यालयों में बन रहे एमडीएम के गुणवत्ता की जांच करायें, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या एमडीएम के खाने से बच्चे में न हो. एमडीएम खाने से यदि बच्चे बीमार पड़ते है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी विद्यालय प्रधान पर होगी.
Source: Banka News