भागलपुर: बरारी इलाके का शातिर अपराधी कारू यादव ने एक नन बैंकिंग कंपनी के एजेंट विश्वजीत मजूमदार (रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी) से 50 हजार की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर कारू ने विश्वजीत के हत्या की धमकी दी है. घटना को लेकर पीड़ित ने बरारी थाने में लिखित शिकायत की है.
Source: Bhagalpur News
