सबौर | संवाददाता वाराणसी से आए धीरज शरण बाबा, केदारनाथ गोस्वामी पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। मुख्य यजमान ह्दय कुमार व यज्ञ समिति के सदस्य ने बताया कि अगले वर्ष 13 से 21 मार्च तक 9 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आयोजित की गई है। इस मौके पर दीपक सिंह, डॉ. सुनिल कुमार, सचिव नरेश सिंह, कैलाश मंडल, देवानंद सिंह, मनीष कुमार लोदीपुर सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार के अलावे जगतपुर बसंतपुर, तहबलपुर, लोदीपुर, विशनपुर जीछो, सरधो सहित दर्जनों गांव के श्रद्धालु उपस्थित थे।
