टीएमबीयू में 20 प्रतिशत बढ़ी सीटों पर होगा नामांकन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में इस सत्र से ही स्नातक में 20 प्रतिशत बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन अगर इसी माह से इस प्रक्रिया को तेजी से कराए और नामांकन की प्रक्रिया को शुरू करे तो इस बार सत्र नियमित हो सकता है। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से नवंबर से कक्षाएं शुरू हुईं। लेकिन इस बार सबकुछ सामान्य है। इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी हो चुका है। जानकार बताते हैं कि बिहार बोर्ड के 80 प्रतिशत छात्रों का नामांकन लेने के बाद 20 प्रतिशत दूसरे बोर्ड की सीट को बाद में भरा जा सकता है।

प्रतिकुलपति प्रो.रमेश कुमार ने कहा कि इसके लिए कुलपति से चर्चा करने के बाद नामांकन की प्रक्रिया को जल्द शुरू कराया जाएगा। ताकि इस सत्र को नियमित स्तर पर कक्षा, परीक्षा और रिजल्ट दिया जा सके। इस सत्र को नियमित करने से पिछले सत्र को नियमित करने में भी आसानी होगी। इसी को ध्यान में रखकर विवि प्रशासन रणनीति बनाकर काम करेगा।