22 करोड़ की विभिन्न योजनाओं से बनेगी सड़क और पुल-पुलिया
भागलपुर : सड़क से लेकर पुल-पुलिया निर्माण की फंसी कई योजनाओं की राह इस माह खुलने की उम्मीद है. लगभग 22 करोड़ की ये योजनाएं हैं. चंपा और भैना पुल छह साल से टेंडर के भंवर में फंसा है, तो भागलपुर-हंसडीहा पथ भी मेंटेनेंस के बिना जजर्र है.
Source: Bhagalpur News
