बेगूसराय (नगर) : नगर निगम बसपड़ाव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर एक ट्रक की ठोकर से फल विक्रेता बाघा निवासी मो अदालत के 35 वर्षीय पुत्र मो कैसर आलम की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक ठेला पर खाली कैरेट लेकर फल मंडी जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी.
Source: Begusarai News
