ट्रिपल आईटी अगले माह से ऑफलाइन कक्षा की तैयारी में;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर ट्रिपल आईटी में अगले माह से ऑफलाइन कक्षा शुरू करने की योजना है। इसे लेकर सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों और उनके अभिभावकों से फीडबैक मांगा गया है। 25 से 28 अप्रैल तक फीडबैक आने के बाद कॉलेज प्रशासन ऑफलाइन कक्षा शुरू करने की योजना बनाएगा। अगर ऐसा होता है तो पहले बैच के 250 छात्रों के लिए कॉलेज खुलेगा। इसके बाद धीरे-धीरे दूसरे बैच के छात्रों को मौका दिया जाएगा। पिछले माह भी भागलपुर ट्रिपल आईटी ने कॉलेज खोलने को लेकर छात्रों और उनके अभिभावकों से फीडबैक लिया गया था। इसमें 80 प्रतिशत रिजल्ट नकारात्मक रहा। इस वजह से ऑनलाइन ही कक्षा और परीक्षा का आयोजन ट्रिपल आईटी में हो रहा है।

ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि हर जगह ऑफलाइन कक्षा शुरू हो गई है। इसके लिए छात्र और अभिभावकों से फीडबैक मंगवाया गया है। फीडबैक आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उम्मीद है कि इस बार छात्रों और अभिभावकों का सकारात्मक जवाब आएगा। कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी थमी हुई है। हर जगह ऑफलाइन कक्षा और परीक्षा का आयोजन हो रहा है। जानकारी हो कि भागलपुर में 2020 मार्च माह में कोरोना की दस्तक के साथ ही ट्रिपल आईटी में छात्रावास को बंद कर दिया गया था। इसके बाद से ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा चल रही थी।