ट्रैक्टर पलटने से विक्रमशिला पुल पर तीन चार घंटे जाम;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

विक्रमशिला पुल पर जाम लगने की सिलासिला अभी भी जारी है। बुधवार को परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत पाया नंबर 83 के पास पुआल से लदा एक ट्रैक्टर पलट गया। इस कारण तीन घंटे तक पुल पर जाम लगा रहा। किसी तरह वनवे ट्रैफिक संचालित की गई। तब जाकर लोगों को राहत मिली। इस कारण कई बस भी फंसी रही। कई लोग भागलपुर से कटिहार, खगड़िया आदि जगहों पर नौकरी करते हैं। ऐसे में वे समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाने को लेकर चिंतित थे।

बताया गया कि नवगछिया की ओर से पुआल से लदा ट्रैक्टर भागलपुर की ओर आ रहा था। लेकिन पुल के पाया नंबर 83 के पास ट्रैक्टर पलट गया। जिसके कारण मजदूर को बुलाकर पुआल को हटाया गया। इस कारण सुबह छह बजे से नौ बजे तक जाम लगा रहा। ओपी प्रभारी विशेष कुमार ने पुल के इस पार जवानों को लगाकर किसी तरह गाड़ियों को वनवे चलाया गया। वहीं जीरो माईल पुल के पास एक ट्रक का चक्का पंचर होने से दूसरी गाड़ी को आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी। लोगों ने बताया ट्रक विपरित दिशा से आ रहा था। उधर लोहिया पुल से डिक्शन मोड़ के पास भी लोगों को जाम से जूझना पड़ा। टोटो के बीच सड़क पर लगाने से लोगों की परेशानी फिर बढ़ गयी। ऐसी ही स्थिति तिलकामांझी चौक पर भी अब होनी लगी। टोटो बीच सड़क पर खड़ी होने से अन्य लोगों को कचहरी चौक की ओर जाने में परेशानी हो रही है।