डिक्शन रोड में खुला ग्लोबल ईएनटी हॉस्पिटल;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

डिक्शन मोड़ कोयला डिपो के पास ग्लोबल ईएनटी हॉस्पिटल खुल गया। हॉस्पिटल का उद्घाटन भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक शर्मा ने कहा कि इस हॉस्पिटल में कान, नाक व गला रोग से जुड़े अत्याधुनिक मशीन से लेकर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं। ऐसे में कान, नाक व गला रोग के मरीजों को इलाज के लिए पटना जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। वहीं ग्लोबल ईएनटी हॉस्पिटल के निदेशक सह ईएनटी हॉस्पिटल जयपुर से प्रशिक्षित डॉ. राकेश कुमार निराला ने कहा कि इस हॉस्पिटल में कान, नाक व गला (ईएनटी) रोग से संबंधित हर प्रकार की बीमारियों के इलाज की सुविधा है। इसके अलावा गंभीर ईएनटी रोगों के इलाज के तहत अत्याधुनिक मशीनों के जरिये ऑपरेशन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईएनटी मरीजों के लिए 16 मई से लेकर 19 मई तक नि:शुल्क ईएनटी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।https://ffcc543699981f2349ba6b5a02985aee.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html