आवंटन नहीं रहने से मजदूरों की मजदूरी भी है बाकी
चकाई : रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की हालत बद से बदतर हो गयी है़ जिसका सीधा प्रभाव जाब कार्डधारी मजदूरों व मनरेगा कर्मियों पर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना में आवंटन नहीं रहने के कारण हजारों मजदूरों का मजदूरी का रुपया बाकी है़ राशि के अभाव में मनरेगा योजना में कार्यरत मनरेगा पदाधिकारी और कर्मियों को भी दस माह से वेतन नहीं मिला है़
Source: Jamui News
