नक्सली कमांडर लखन यादव की निशानदेही पर छापेमारी, भारी मात्रा में मिला विस्फोटक

जमुई: जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चिलकाखार निवासी स्पेशल नक्सली प्लाटून कमांडर लखन यादव, असाखो निवासी महिला प्लाटून कमांडर सुनिता मरांडी के गिरफ्तारी के बाद इसके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर भारी मात्र में बिस्फोटक बरामद किया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दिया.
Source: Jamui News