नशीला पदार्थ खिला कर टेंपो लूटा

बरौनी : फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मिरचैया चौक पर सोमवार को बदमाशों ने एक टेंपोचालक को नशीला खाद्य पदार्थ खिला कर गाड़ी गायब कर दिया. बेहोशी की हालत में टेंपोचालक को सड़क के किनारे लुढ़का दिया. पुलिस के संरक्षण में बेहोश चालक का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में फुलवड़िया पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
Source: Begusarai News