भागलपुर : निगम और पैन इंडिया के उदासीन रवैया के कारण शहर की आधी से अधिक आबादी निगम के वाटर सप्लाइ से निकला पुराने पाइप से निकला गंदा पानी पी रहे हैं,लेकिन ना तो निगम और नाही शहर की जलापूिर्त का जिम्मा संभाले पैन इंडिया कंपनी के द्वारा ही कोई ठोस उपाय किये जा रहे है. शहर में हर दिन वाटर वर्क्स से 16 लाख गैलन और अंठावन बोरिंग से पानी की सप्लाइ हो रही है,लेकिन उससे निकला पानी पीने योेग्य नहीं है.
Source: Bhagalpur News
