भागलपुर। इंस्पेक्टर जेपी यादव कोतवाली थाना के नए कोतवाल बनाए गए हैं। उन्हें कोतवाली का नया थानेदार बनाया गया है। इंस्पेक्टर रामप्रीत पासवान के पटना तबादला होने के बाद से थाना प्रभार में ही चल रहा था। इंस्पेक्टर जेपी यादव पटना सीआईडी से ट्रांसफर होकर भागलपुर आए हैं।
