युवक की हत्या कर महेशपुर के पास फेंका

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास शनिवार की रात लगभग पौने दस बजे सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली है. उसे मार कर किसी ने वहां फेंक दिया था. युवक को मायागंज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
न डॉक्टर और न ही पुलिस युवक के मरने का कारण बता पा रहे थे. युवक के शरीर से खून बह रहा था. अस्पताल लाने के बाद युवक की नाक से भी खून बहने लगा.
Source: Bhagalpur News