लापता भोला राणा का अब तक नहीं मिला सुराग

सोनो: दहियारी पंचायत क डोमाथान निवासी 45 वर्षीय भोला राणा का लापता होने का 25 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला पाया है. पत्नी देवंती देवी, पुत्र मिथुन राणा,भाई महेंद्र राणा, पिता पूरन राणा के अलावा उसकी पुत्री व अन्य परिजन बेहद चिंतित है. प्रत्येक सुबह भोला की सकुशल बरामदगी की खबर की आशा लगाये परिजन को अब तक मायूसी ही नसीब हुई है.
Source: Jamui News