शक्तिमहायज्ञ में सातवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़;

शेरमारी स्थित नयाटोला बजरंगबली मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय नौ कुंडीय शक्ति महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को सातवें दिन महिलाएं, नव युवतियां बड़ी संख्या में यहां पहुंचीं तथा यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य की भागी बनीं। दूसरी तरफ यज्ञाधीश बाल संत त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार से यज्ञ के कुंड पर नौ यजमान सपत्नीक हवन पूजन कर रहे हैं जबकि इससे उड़ने वाले धुएं से वातावरण पवित्र हो गया है। अयोध्या से पधारे कृष्ण कान्हा तिवारी श्रीमद भागवत कथा वाचन कर रहे हैं। जिसका आनंद श्रद्धालु ले रहे हैं। इस अवसर पर मेला भी लगा है।

प्रखंड के राजगांव मेला मैदान में रविवार की रात्रि भव्य जलसा का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। गुलफराज ने बताया कि उक्त जलसा में मुख्य अतिथि किचोछा शरीफ के हजरत सैयद मोहम्मद महमूद अशरफ हैं जो तकरीर करेंगे। इसके अलावा बहुत जगहों से कई शायर आदि भी पधार रहे हैं।