हाइकोर्ट बेंच के गठन से तीन करोड़ की आबादी को होगा फायदा

भागलपुर: उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष मंच ने सोमवार को कहलगांव में पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस को भागलपुर में हाइकोर्ट बेंच के गठन को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसमें बेंच गठन से करीब तीन करोड़ की आबादी को फायदा होने की बात बतायी गयी. मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार मोदी ने न्यायिक प्रक्रिया के विकेंद्रीकरण को आज की जरूरत करार दिया. संजय कुमार मोदी ने बताया कि बिहार देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन यहां हाइकोर्ट बेंच नहीं है.
Source: Bhagalpur News