हाइटेंशन तार गिरने से किशोर की मौत, इंस्पेक्टर को खदेड़ा पथराव, तोड़-फोड़

भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक में भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम साढ़े सात बजे बीच सड़क पर हाइ टेंशन तार गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने मौके पर पहुंचे हबीबपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार को खदेड़ दिया और पुलिस जीप पर पथराव कर दिया. सड़क पर लोगों ने जगह-जगह टायर जला कर जाम कर दिया और कई ट्रकों में तोड़-फोड़ की. एक ट्रक में जला हुआ टायर फेंक कर उसे फूंकने का भी प्रयास किया गया.
Source: Bhagalpur News