भागलपुर: पिछले दो दिनों से शहर में व्याप्त बिजली संकट का निदान रविवार आधी रात के बाद भी नहीं हो सका. 42 घंटे बिजली संकट ङोलने के बाद भी निर्बाध रूप से शहर को बिजली नहीं मिली. यह स्थिति सबौर ग्रिड में स्थापित पावर ट्रांसफॉर्मर संख्या-2 को मेंटेनेंस के लिए बिजली बंद रखे जाने से बनी है. इसके कारण शहरवासी पानी के लिए परेशान रहे. लगातार बिजली संकट के कारण लोगों में खासी नाराजगी है. यह कभी भी आक्रोश का रूप ले सकता है.
Source: Bhagalpur News
