50 घंटे में छोड़े गये सिर्फ 26 ट्रक

भागलपुर: शनिवार शाम से सोमवार शाम तक परिवहन विभाग ने 635 ओवर लोड वाहनों को पकड़ा. इनमें से सिर्फ 26 ट्रकों से प्रति ट्रक 30100 हजार के हिसाब से सात लाख 82 हजार छह सौ रुपये वसूल कर उन्हें छोड़ा गया. शेष ट्रकों की जांच जारी है. इस कारण कहलगांव से लेकर झारखंड सीमा तक ट्रकों की लाइन लग गयी है. इसमें हजारों ट्रक फंसे हुए हैं.
Source: Bhagalpur News