Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा के वार्ड में सजायाफ्ता कैदी चंदन रजक रहस्यमय परिस्थिति में जल गया. उसका 25 प्रतिशत शरीर झुलस गया है. घटना आठ अप्रैल की है. जेल प्रशासन ने किसी को मामले की भनक तक नहीं लगने दी. इस कारण झुलसे कैदी का इलाज जेएलएनएमसीएच में न करवा कर उसे जेल अस्पताल में भरती किया गया है. चंदन मूलत: मुंगेर जिले के बरियारपुर का रहने वाला है और अपहरण के केस में वह विशेष केंद्रीय कारा में सजा काट रहा है.
Source: Bhagalpur News