प्राकृतिक धरोहर के रूप चर्चित जमुई जिले के भीमबांध और सिमुलतला के जंगलों में जलप्रपात का मनोरम दृश्य देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इससे इतर सिकंदरा से दक्षिण ईंटासगर जंगल में स्थित देवोदह झरना (जलप्रपात) बिहार के कश्मीर के रूप में विख्यात ककोलत जलप्रपात की तरह प्रकृति का सुंदर नमूना बना है।
जंगलों से बहकर आने वाले कल-कल ध्वनि और घने वृक्षों की लंबी श्रृंखला से सजी सुरम्य वादियां सहित लगभग तीन से चार प्राकृतिक जलप्रपात क्षेत्र में देखने को मिल जाते हैं। यहां पहुंचकर मन में खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य की एक नई उमंग पैदा हो जाती है। पर्यटन स्थलों से हटकर यह जलप्रपात ऐसे हैं जो बारिश के समय खिल उठते हैं। झरने के दोनों तरफ घने जंगल का नजारा के साथ गुनहला पहाड़, झाली पहाड़ से 50 फीट ऊंचाई से गिरते जल का सौंदर्य देखते ही बनता है। यहां इन दिनों आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रकृति का आनंद उठा रहे हैं।
प्रकृति की अनुपम छटा बिखेरती देवोदह झरना जैन सैलानियों को भी लुभायेगा। दरअसल, अपने ईष्टदेव भगवान महावीर के दर्शन पूजन को लेक…