इधर जेल के तृतीय सेल में मिला स्मार्ट फोन

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर: कैंप जेल के तृतीय सेल के वार्ड नंबर-दो के शौचालय के पैन में एक निजी कंपनी का सिम लगा स्मार्ट फोन बरामद हुआ है. इस वार्ड में सजावार कैदी चंदन कुमार सिंह को रखा गया है. वहीं एक अन्य कैदी आशीष कुमार यादव के पास से मोबाइल चार्ज करने का तार बरामद हुआ है. सोमवार की सुबह जेल उपाधीक्षक रामानुज कुमार को मोबाइल के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. कैदियों ने मोबाइल को शौचालय के पैन में प्लास्टिक में छुपा कर रखा था.
Source: Bhagalpur News