गिद्घौर: प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत के महुलीगढ़ गांव के दर्जनों किसानों ने मंगलवार को धान नर्सरी व किसान पाठशाला की राशि में घालमेल करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया. किसान नीरज कुमार, कुलदीप तांती, विपीन कुमार, शंकर राम, धनेश्वर यादव, त्रिपुरारी मंडल, अमर कुमार, बिनोद मंडल, प्रदीप मंडल, राजू तांती विशेश्वर रजक, उदय तांती, रविन्द्र मंडल, अजय मंडल, रामलाल रजक, विशुन यादव, नंदकिशोर राम, नरदेव पंडित, रघुवीर तांती, सुनील तांती, आनंदी तिवारी, बच्चू प्रसाद कन्नौजिया, सीताराम रजक सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि प्रखंड कृषि विभाग द्वारा धान का बीज तैयार कर किसानों को बिचड़ा उपलब्ध कराने का प्रावधान था लेकिन कृषि विभाग के पदाधिकारी, समन्वयक व सलाहकार द्वारा पंचायत के किसी भी कृषकों को इस योजना की समुचित जानकारी नहीं दी गयी और न ही किसानों को इस योजना का सरकारी प्रावधान के अनुसार कोई लाभ दिया गया है. हमें आशंका है कि इन लोगों ने राशि का बंदरबांट कर लिया है. साथ ही किसानों ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला कागज पर ही चलाया जा रहा है.
Source: Jamui News
कागज पर चला रहे हैं किसान पाठशाला
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]