Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बौंसी: बौंसी-श्यामबाजार को जोड़ने वाला सुखनियां पुल जजर्र स्थिति में है. इससे गुजरना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसके बावजूद कोई विकल्प नहीं होने के कारण लोग अपनी जान हथेली पर लेकर इस पुल को पार करते हैं. हालांकि, इस संबंध अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. इससे क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. लोगों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से पुल का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है.
Source: Banka News