03 बांका-32-बीआरसी बांका की तस्वीर पटना उच्च न्यायालय के आदेश, दक्षता परीक्षा में दो बार फेल शिक्षकों को हटाएं का फरमान आते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. वहीं इससे प्रदेश में शैक्षणिक स्तर में कुछ सुधार होने की उम्मीद शिक्षाविदों ने की है. जिले से दक्षता में दो बार फेल शिक्षकों की सूची राज्य स्तरीय अधिकारियों को भेजी गयी थी.
इस पर कार्रवाई करते हुए 28 फरवरी, 2014 को राज्य शिक्षा विभाग से जिले को पत्र प्रेषित किया गया था कि दक्षता में दो बार फेल शिक्षकों को हटाया जाये. पर, कुछ दिन बाद इस पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी थी. जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत एवं प्रखंड शिक्षक जो वर्ग एक से पांच तक के शिक्षक हैं, उनमें से 78 शिक्षक दोनों बार दक्षता में फेल हुए हैं. उन्हें अब विद्यालय से सेवामुक्त कर दिया जायेगा.
Source: Banka News