Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर से हंसडीहा तक जाना हो, तो खाना-पीना साथ लेकर घर से निकलना पड़ेगा. इस सड़क की स्थिति यह है कि रास्ते में कहीं भी फंस सकते हैं और आपका तीन घंटे का सफर 10 घंटे बाद भी पूरी नहीं हो सकेगा. जगदीशपुर के बाद से हंसडीहा तक इस सड़क पर प्रत्येक किलोमीटर पर 10 से अधिक विशाल गड्ढे हैं. इन गड्ढों में फंस कर गाड़ियां खराब हो रही हैं. उनके पार्ट-पुज्रे टूट रहे हैं और उनके पलटने का भी खतरा बना रहता है. गड्ढों के कारण इस मार्ग पर अक्सर जाम रहने लगा है. हालांकि श्रवणी मेला को लेकर आपातकालीन मरम्मत करायी जा रही है, मगर निर्धारित राशि का 50 फीसदी खर्च होने के बावजूद बिहार-झारखंड को जोड़नेवाली इस सड़क (भागलपुर से हंसडीहा जाने वाली स्टेट हाइवे-19) की सूरत नहीं बदल सकी है.
Source: Bhagalpur News