बेगूसराय(नगर) : जिले में होनेवाले दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के निर्वाचन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी ने निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने निर्वाचन कार्य के ससमय संपादन, सम्यक पर्यवेक्षण, मार्गदर्शन तथा प्रभावकारी संचालन हेतु विभिन्न जिलास्तरीय कोषांगों का गठन किया है. ज्ञात हो कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के द्वारा प्राथमिक दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति हेतु मतदान की तिथि 28 अप्रैल निर्धारित की गयी है. मतदान 7 बजे से दिन के 3 बजे तक होगा. जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के दायित्वों का निर्धारण करते हुए इसके वरीय पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त नॉडल पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को कहा.
Source: Begusarai News
निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]