पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को शहर स्थित सभी बैंकों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. इस दौरान बैंक में उपस्थित लोगों की जांच की गयी. बिना खाता के बैंक में मौजूद लोगों से छानबीन की गयी. साथ ही बिना खाता व काम वाले लोगों को बैंक में पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने आदेश जारी किया गया है.
इसके लिए टाउन थाना में एक टीम का गठन किया गया है. इस टीम में एसआइ रामप्रीत कुमार, मणी कुमारी, जेएच खां, पुरन पन्ना सहित पुलिस बल शामिल है, जो प्रतिदिन शहर स्थित सभी बैंकों दो से तीन बार जांच करेंगे. साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर बनाये रखने की बात कहीं गयी है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने बताया की बैंक चेकिंग अभियान शहर में प्रतिदिन जारी रहेगा. बीना काम के बैंक में प्रवेश करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
Source: Banka News