Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बांका : नव वर्ष के पूर्व एवं साल के अंतिम दिन गुरुवार से ही युवा व अन्य वर्ग के लोग नये साल की स्वागत करने में जुटे हुए थे. मालूम हो की युवा टोली द्वारा देर शाम से पिकनिक का कार्यक्रम आयोजित किया. इसके बाद डीजे सहित अन्य बाजे के धुन पर जम कर डांस करते हुए रात 12 बजने का इंतजार करने लगे. जैसे ही रात के 12 बजा की युवाओं की टोली हैप्पी न्यू ईयर कहते चिल्लाने लगे.
Source: Banka News