Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चकाई: प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूरी पर अवस्थित महादलित टोला कोहवारा गांव में एक मात्र कुआं के सुख जाने तथा चापाकल से पानी कम निकलने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. कोहवारा के ग्रामीण लगन मोहली, हारो मोहली, सुनील तुरी, धोकल तुरी आदि ने बताया कि कोहवारा की आबादी लगभग एक हजार है. जहां महादलित समुदाय से संबंध रखने वाले तुरी, मोहली की संख्या लगभग 100 के करीब है.
Source: Jamui News