Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर: सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स अब वेबसाइट बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ के तहत वेबसाइट बना कर क्षेत्र में रोजगार के अवसर की जानकारी मुहैया करायेंगे. बोर्ड ने 11वीं के मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी में वेबसाइट निर्माण को शामिल किया है. नये सत्र से यह बदलाव सिलेबस में लागू होगा. स्टूडेंट्स जो वेबसाइट तैयार करेंगे, उस पर जिले व आसपास के क्षेत्र की वर्तमान स्थिति व रोजगार के अवसर बताये जायेंगे. औद्योगिक नीति को भी वेबसाइट में जगह दी जायेगी. वेबसाइट के स्टैंडर्ड व आकर्षक स्वरूप के लिए बोर्ड ने विशेष गाइड लाइन जारी की है. स्टूडेंट्स समूह में वेबसाइट का निर्माण कर सकते हैं, जिसमें स्कूल व सब्जेक्ट टीचर की महती भूमिका होगी.
Source: Bhagalpur News