भागलपुर, । लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड एवं लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोती मातृ सेवा सदन, नया बाजार में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, थायरॉइड, छाती, न्यूरो, हड्डी, टीवी, दमा, पेट, लीवर, गुर्दा, गठिया, मिर्गी, लकवा, नस से संबंधित रोग के 164 मरीजों की जांच की गई। जांच डॉ. विकास शर्मा, डॉ. माखन लाल, डॉ. अली अहमद, डा.मनीष पाण्डेय, डॉ.पी.रंजन ने जांच की। रोग की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी किया। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.आरएन झा ने भी सेवा प्रदान की।
शिविर का उद्घाटन एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर लायन डॉ. पंकज टंडन, जोनल चेयरपर्सन लायन सुमित जैन, क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन बबीता अग्रवाल, लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष लायन चिण्टु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभी को अंगवस्त्र व पौधा लगा गमला भेंट कर सम्मानित किया गया। एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर लायन डॉ. पंकज टंडन ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए व योग और व्यायाम करना चाहिए। मौके पर सचिव लायन वसन्त जैन, कोषाध्यक्ष लायन हरि खेतान, लायन दीपक सेठ, लायन विकास बुधिया, लायन संदीप सिंघानिया, लायन योगेन्द्र लाठ, लायन रितेश साह, लायन सुरेश मोहता, लायन पल्लवी सिंघानिया, लायन निधि सेठ, लायन पूनम टिबडेवाल आदि मौजूद थे।