Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जमुई: जमुई स्टेशन पर रेल नीर के बजाय लोकल ब्रांड का सील वाटर बेचा जा रहा है. जिससे रेलवे को लाखों रुपये राजस्व का घाटा हो रहा है. इस ओर रेल प्रशासन भी उदासीन बनी हुई है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगे स्टॉल पर धड़ल्ले से लोकल ब्रांड का सील वाटर बेचा जा रहा है. कमीशन के लाभ में स्टॉलधारी रेलवे नीर रखते ही नहीं है.
Source: Jamui News