बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ का 15वें दिन भी हड़ताल जारी रहा. पूर्व घोषित धरना कार्यक्रम के अनुसार जवानों ने अपना कार्यक्रम जारी रखते हुए. नीतीश सरकार व प्रधान सचिव के विरोध में जम कर नारे बाजी की. संघ के जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव ने सरकार के वादाखिलाफी के कारण गृह रक्षक परेशान हैं. 30 मई को स्थानीय विधायक व मंत्री का घेराव किया जायेगा. केंद्रीय कमेटी के द्वारा हर सभी मांगों को सरकार तक पहंुचाने का काम किया जायेगा.
सचिव विभाष कुमार झा ने कहा कि वर्तमान में सूबे की नीतीश सरकार अपनी कुरसी बचाने के चक्कर में है वहीं सचिव अमीर सुबहानी राजनैतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं. जनता व कर्मी की कोई परवाह नहीं है. होमगार्ड के हड़ताल पर जाने से विधि व्यवस्था का स्तर नीचे चला गया है. जवान अब आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है.
Source: Banka News